Last Updated: Saturday, December 29, 2012, 15:00

नई दिल्ली : सरकार ने दिल्ली में हाल में सामूहिक बलात्कार की शिकार लड़की के शव और उसके परिवार के सदस्यों को सिंगापुर से स्वदेश वापस लाने के लिए एयर इंडिया के विशेष विमान को वहां भेजा है।
एयर इंडिया के अधिकारियों ने कहा कि चार्टर्ड विमान एयरबस ए 319 आज सुबह आठ बजे आईजीआई हवाई अड्डे से सिंगापुर के लिए रवाना हुआ और उसके आज रात आठ बजे वापस लौटने की उम्मीद है। विमान स्थानीय समय के अनुसार शाम पांच बजे वहां से उड़ान भरेगा। विमान में कुछ वरिष्ठ अधिकारियों सवार होंगे जिसमें केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधिकारी शामिल हैं।
बीते 16 दिसंबर को चलती बस में छह लोगों ने 23 साल की लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार करने के साथ ही उसके साथ हैवानियत का व्यवहार किया था। करीब एक पखवाड़े तक जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ने के बाद आज तडके इस पीड़िता ने सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ अस्पताल में दम तोड़ दिया। (एजेंसी)
First Published: Saturday, December 29, 2012, 15:00