Last Updated: Wednesday, January 2, 2013, 11:31
मुंबई: एयर इंडिया ने मुंबई से सिंगापुर जाने वाली अपनी एक उड़ान को रद्द कर दिया है जिस कारण 260 यात्री यहां फंसे हुए हैं।
विमानन कंपनी के एक प्रवक्ता ने बताया कि इस उड़ान का समय आज सुबह पांच बजे का था और अब इसके आज रात रवाना होने की उमीद है।
उड़ान रद्द किए जाने की वजह कॉकपिट चालक दल के कमांडर सदस्यों की उपलब्धता नहीं होना बताया गया है।
प्रवक्ता ने कहा कि मुंबई-सिंगापुर उड़ान संख्या एआई-342 को कमांडर की अनुपलब्धता के कारण रद्द किया गया है। एयर इंडिया का कहना है कि उसने सभी 260 फंसे यात्रियों को होटल और दूसरी सुविधाएं मुहैया कराई हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 2, 2013, 11:31