एयर इंडिया बेचेगी 5 बोइंग 777-200 एलआर विमान

एयर इंडिया बेचेगी 5 बोइंग 777-200 एलआर विमान

नई दिल्ली : सरकार ने आज बताया कि एयर इंडिया ने वैश्विक मंदी, ईंधन के दामों में वृद्धि आदि के चलते बदलते परिदृश्य में अपने आठ बोइंग 777-200एलआर विमानों में से पांच को बेचने का फैसला किया है।

नागर विमानन राज्यमंत्री सी वेणुगोपाल ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा, ‘एयर इंडिया अपने बी 777-200 एलआर (लंबी दूरी) विमानों को बेचने की योजना बना रही है। एयर इंडिया ने 2007 से 2010 के बीच ऐसे आठ विमान अपने बेड़े में शामिल किये थे।’ उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच लंबी दूरी के निर्बाध संचालन के लिए इन विमानों को शामिल किया गया था।

मंत्री ने कहा, ‘ईंधन के दामों में तेजी से वृद्धि के कारण बेंगलुरु से सैन फ्रांसिस्को जैसे कुछ लंबे मार्गों पर कभी संचालन शुरू नहीं हो सका। उधर वैश्विक मंदी के कारण बाजार का परिदृश्य बदलता चला गया।’ वेणुगोपाल ने कहा कि एयर इंडिया के विमानों के बेड़े की औसत अवस्था 7.8 साल है और कंपनी ने अपने बेड़े के किसी विमान को उनकी औसत आयु से पहले नहीं बेचा। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 8, 2013, 21:02

comments powered by Disqus