Last Updated: Wednesday, March 21, 2012, 05:04
मुंबई : एयर इंडिया की हवाई यात्राओं के टिकट अब मोबाइल फोन से बुक कराए जा सकते हैं। एयर इंडिया ने अपने घरेलू ग्राहकों को मोबाइल के माध्यम से हवाई यात्रा के टिकट बुक करने और खरीदने की सेवा प्रदान करने के लिए एक नई बुकिंग सेवा की शुरूआत की।
एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘यह टिकट बुकिंग एक बार में डाउनलोड किए जा सकने वाले ‘नपे’ सॉफ्टवेयर की मदद से की जा सकेगी। इसके लिए यात्रियों को केवल ‘नपे’ सॉफ्टवेयर की मदद से एक एसएमएस शॉटकोर्ड 56767 पर भेजना होगा।
यात्री अपने जीपीआएस मोबाइल फोन से नपे सॉफ्टवेयर मुफ्त में नपेडॉटकॉम वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। यह साफ्टवेयर ब्लैकबेरी एप्प वर्ल्ड, एन्ड्रॉयड मार्केटप्लेस और ओवी स्टोर की दुकानों से भी डाउनलोड किया जा सकता है।’ नपे सॉफ्टवेयर मोबाइल तकनीक के द्वारा एयर इंडिया की हवाई उड़ानों की टिकटों की बुकिंग की सेवा प्रदान करता है। पैसे का भुगतान मोबाइल फोन के माध्यम से क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और नेट बैंकिंग सेवा का इस्तेमाल कर किया जा सकता है।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 21, 2012, 13:35