एयरपोर्ट पर सुरक्षा कड़ी करने के निर्देश - Zee News हिंदी

एयरपोर्ट पर सुरक्षा कड़ी करने के निर्देश




नई दिल्ली : नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) ने हाल के खतरा मूल्यांकन के बाद सभी एयरलाइन और हवाईअड्डा संचालकों को सुरक्षा उपायों को मजबूत करने के लिए सोमवार को परामर्श जारी किया। उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि खुफिया रिपोर्ट तथा यूएस ट्रांसपोर्टेशन सेक्युरिटी एडमिनिस्ट्रेशन समेत अन्य संबंधित सूचनाएं मिलने के बाद ब्यूरो ने परामर्श जारी किया।

 

सूत्रों ने बताया कि ब्यूरो की ओर से संचालकों से हवाई अड्डों, विमानों और अन्य विमानन बुनियादी ढ़ांचों पर सुरक्षा को चाक चौबंद करने के लिए कहे जाने के बाद सभी भारतीय हवाई अड्डों पर सुरक्षा उपाय कड़े कर दिए गए हैं। विमानन सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालने वाले ब्यूरो ने पिछले साल दिसंबर में मास्को के डोमोडेडोवो हवाई अड्डे पर आतंकवादी हमले के बाद जनवरी में भी ऐसा ही परामर्श जारी किया था।

(एजेंसी)

First Published: Monday, May 7, 2012, 23:36

comments powered by Disqus