Last Updated: Monday, July 9, 2012, 14:00
नई दिल्ली : शहरी विकास मंत्री कमलनाथ ने सोमवार को यहां कहा कि सरकार इस बात की जांच में जुटी है कि एयरपोर्ट मेट्रो लाइन में आई दिक्कत कोई तकनीकी खामी है या यह सुरक्षा से जुड़ा विषय है।
कमलनाथ ने एक कार्यक्रम के इतर संवाददाताओं से कहा कि मेट्रो के संबंध में जिन मुद्दों का पता चला है हम उनकी जांच कर रहे हैं कि क्या वे सुरक्षा से जुड़े मुद्दे हैं और अगर ऐसा है तो उन्हें ठीक करने के लिए क्या किये जाने की जरूरत है ताकि मेट्रो एयरपोर्ट लाइन शुरू हो सके।
उन्होंने कहा कि इसका मुनाफे से कोई संबंध नहीं है, यह सुरक्षा की बात है और हम जांच कर रहे हैं। यह कोई तकनीकी खामी है या सुरक्षा से जुड़ा मुद्दा है, हम इसकी जांच कर रहे हैं। कोच्चि मेट्रो परियोजना से जुड़े सवाल पर कमलनाथ ने कहा कि दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन :डीएमआरसी: चेन्नई माडल की तर्ज पर इसे भी संभालेगा।
कमलनाथ ने कहा कि डीएमआरसी चेन्नई माडल की तरह इसे संभालेगा और हमें आशा है कि हम इस मेट्रो को जल्द ही शुरू करने में सक्षम होंगे। कोच्चि हमारे लिए प्राथमिकता में है। (एजेंसी)
First Published: Monday, July 9, 2012, 14:00