एयरपोर्ट मेट्रो की रफ्तार कम, किराया बढ़ा

एयरपोर्ट मेट्रो की रफ्तार कम, किराया बढ़ा

नई दिल्ली : रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर नीत दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस ने हाईस्पीड लाइन का किराया ऐसे समय बढ़ा दिया है जब ट्रेन की गति को काफी कम करते हुए 50 किलोमीटर प्रतिघंटे कर दिया गया है। किराये में 50 प्रतिशत की बढ़ोतरी आज से लागू हो गई। इससे एक दिन पहले 23 मीटर मेट्रो लाइन पर ट्रेनों का वाणिज्यिक परिचालन छह महीने के अंतराल के बाद शुरू किया गया था।

आज से एयरपोर्ट मेट्रो का न्यूनतम किराया 20 रुपये के स्थान पर 30 रुपये और अधिकतम 100 की जगह पर 150 रुपए होगा। किराया में बढ़ोतरी यात्रियों के लिए बेहद हैरान करने वाला है। गत वर्ष जुलाई महीने में मेट्रो लाइन पर ट्रेनों का संचालन बंद करने से पहले ट्रेनें 105 किलोमीटर प्रतिघंटा थी। गत सप्ताह मेट्रो रेल सुरक्षा आयुक्त ने निरीक्षण किया था और ट्रेनों की गति घटाकर 50 किलोमीटर प्रति घंटे कर दी।

रिलायंस इंफ्रा के एक प्रवक्ता ने कहा कि एयरपोर्ट लाइन पर किराये को डीएमआरसी के रियायत समझौते के तहत अधिकार मिला हुआ है और कोई भी उससे पीछे नहीं हट सकता। प्रवक्ता ने कहा, ‘अधिकतर किराये पहले वाले हैं। सबसे लोकप्रिय उत्पाद मासिक यात्रा पास को बरकरार रखा गया है। वास्तव में ‘वापसी किराया टोकन’ और ‘रविवार-छुट्टी टोकन’ पेश करके कुछ किरायों को घटाया गया है।’ (एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 23, 2013, 18:39

comments powered by Disqus