एलएसी के पास तेज किए जाएंगे विकास कार्यक्रम

एलएसी के पास तेज किए जाएंगे विकास कार्यक्रम

नई दिल्ली : लद्दाख के दौलत बेग ओल्डी इलाके से चीनी सेना के पीछे हटने के बाद वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास भारतीय सेना की मौजूदगी बढ़ाने के अलावा आधारभूत संरचना विकास कार्यक्रम तेज किए जाने की उम्मीद है। सूत्रों ने आज बताया कि सरकार ने जिन नए उपायों पर विचार किया है, उनमें एलएसी के पास गश्त बढ़ाए जाने की भी संभावना है।

सरकार थलसेना के 84,000 करोड़ रूपए के उस प्रस्ताव को भी मंजूरी देने की योजना बना रही है, जिसमें पूर्वोत्तर सीमाओं पर माउंटेन स्ट्राइक कॉर्प्स स्थापित करने की योजना है। इसमें थलसेना की योजना के मुताबिक भारतीय वायुसेना के संसाधनों का इस्तेमाल किया जाएगा।

थलसेना देश के उत्तर एवं उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में क्षमता निर्माण की दिशा में काम करती रही है। चीन में सैन्य ढांचे के आधुनिकीकरण के मद्देनजर थलसेना यह कदम उठा रही है। इस बीच, सूत्रों ने कहा कि इस बात की संभावना है कि भारत जम्मू-कश्मीर के चुमार इलाके में तैनाती की योजनाओं पर फिर से विचार करे। इस इलाके में भारतीय सेना लाभ की स्थिति में रहती है और चीन की सीमा में अंदर तक नजर रख सकती है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 7, 2013, 11:04

comments powered by Disqus