Last Updated: Tuesday, January 15, 2013, 12:54
.jpg)
ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली : भारत-पाक बॉर्डर पर पुंछ के निकट नियंत्रण रेखा पर बीते दिनों पाक सैनिकों के हमले में दो भारतीय जवानों के शहीद होने के बाद दोनों देशों के बीच उपजे तनाव के बाद एनएसए शिवशंकर मेनन और भाजपा नेताओं की मुलाकात सुषमा स्वराज के आवास पर हुई।
सीमा पर तनाव और पाकिस्तान के रवैये के बाद मौजूदा हालात के बारे में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) ने मंगलवार सुबह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेताओं सुषमा स्वराज और अरुण जेटली से मुलाकात की और पाकिस्तान के साथ मौजूदा हालात की जानकारी दी।
नियंत्रण रेखा (एलओसी) से सम्बंधित घटनाक्रम के बारे में उन्हें जानकारी दी।
गौर हो कि नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान से तनाव के बीच प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सोमवार को अरुण जेटली और सुषमा स्वराज से बात की और उन्हें भरोसा दिलाया कि विपक्ष को हर स्थिति से अवगत कराया जाएगा। इसी क्रम में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन ने नियंत्रण रेखा के ताजा घटनाक्रम के बाबत भाजपा नेताओं से आज बात की।
गौरतलब है कि आठ जनवरी को पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का उल्लंघन कर थलसेना के दो जवानों को मौत के घाट उतार दिया था। पाकिस्तानी सेना ने भारतीय सेना के लांस नायक हेमराज का सिर कलम कर दिया था। सूत्रों ने कहा कि प्रधानमंत्री ने राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष जेटली और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष स्वराज से कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं किया गया है जो विपक्ष के नेताओं को न बताया गया हो।
प्रधानमंत्री ने ऐसे समय में विपक्षी नेताओं से बात की है जब आज सेना प्रमुख जनरल बिक्रम सिंह ने सख्त रवैया अख्तियार करते हुए पाकिस्तान को चेतावनी दी है कि भारत जब और जहां चाहे पलटवार करने का हक अपने पास रखता है।
First Published: Tuesday, January 15, 2013, 09:33