Last Updated: Wednesday, January 16, 2013, 10:07

ज़ी न्यूज ब्यूरो/एजेंसी
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में भारत-पाक सीमा पर नियंत्रण रेखा के निकट पाकिस्तान की ओर से मंगलवार को फिर फायरिंग किए जाने के बाद एलओसी पर तनाव अब भी बरकरार है। जानकारी के अनुसार, पाकिस्तानी सेना ने पुंछ जिले में सीजफायर का फिर उल्लंघन कर फायरिंग की। इसके बाद भारतीय सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की।
सेना के एक सूत्र के अनुसार, पाकिस्तानी सेना ने मंगलवार शाम मेंढर सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर तीन भारतीय चौकियों पर हलके और भारी स्तर पर फायरिंग की। इसके बाद भारतीय सेना ने इसका जवाब देते हुए कार्रवाई की। जिसका मकसद मुख्य तौर पर पाक सेना के बंदूकों को खामोश करना था।
जम्मू में रक्षा मामलों के प्रवक्ता कर्नल आरके पालटा ने कहा कि पाकिस्तानी सेना ने मंगलवार शाम करीब पांच बजकर 45 मिनट पर मेंढर में नियंत्रण रेखा के पास भारतीय सीमा की ओर गोलियां चलाईं। उन्होंने कहा कि कुछ देर तक गोलियां चलती रहीं लेकिन भारत की ओर से इसका जवाब नहीं दिया गया।
गोलीबारी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पालटा ने कहा कि कृष्णाघाटी सेक्टर के नंगीदिकरी में शाम सात बजकर 45 मिनट पर भी पाकिस्तान की ओर से संघर्ष विराम का उल्लंघन किया गया। गौरतलब है कि संघर्ष विराम उल्लंघन के ये मामले ऐसे समय में पेश आए हैं, जब एक दिन पहले ही भारतीय थलसेना प्रमुख जनरल बिक्रम सिंह ने यह कहकर पाकिस्तान को सख्त संदेश दिया था कि भारत जब और जहां चाहे पलटवार करने का हक अपने पास रखता है।
गौर हो कि भारत ने पाकिस्तान पर इल्जाम लगाया कि दोनों देशों के बीच ब्रिगेडियर स्तर पर हुई फ्लैग मीटिंग के बाद से अब तक वह पांच दफा संघर्ष-विराम का उल्लंघन कर चुका है। हालांकि, भारत ने यह स्पष्ट कर दिया कि वह जल्दबाजी या गुस्से में कोई कदम नहीं उठाएगा।
ज्ञात हो कि नियंत्रण रेखा पर भारतीय सैनिक का सिर काटने की पाकिस्तानी कार्रवाई पर उसे स्पष्ट चेतावनी देते हुए सेना प्रमुख जनरल बिक्रम सिंह ने कहा कि भारत को ‘‘जब जहां चाहे’ जवाब देने का अधिकार है। सिर काटने को अस्वीकार्य और अक्षम्य करार देते हुए सेना प्रमुख ने कहा कि भारतीय सेना को आक्रामक तरीके से जवाब देने को कहा गया है।
कड़ा रुख अपनाते हुए सेना प्रमुख ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के मेंढर इलाके में नियंत्रण रेखा पर छह जनवरी को दो भारतीय सैनिकों की हत्या पाकिस्तान सेना की सोची समझी और पहले से इरादा करके की गई कार्रवाई थी और भारत को पूरा अधिकार है कि वह जब जहां चाहे इसका जवाब दे।
उधर, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मंगलवार को पाकिस्तान से सख्त लहजे में कहा कि नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पिछले सप्ताह भारतीय सैनिक का सिर धड़ से अलग करने की हरकत के बाद सब कुछ सामान्य नहीं रह सकता। सिंह ने कहा कि लांस नायक हेमराज का सिर धड़ से अलग करने की इस बर्बर हरकत को अंजाम देने वालों के खिलाफ पाकिस्तान कार्रवाई करे। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि पाकिस्तान इस बात को समझेगा।
First Published: Wednesday, January 16, 2013, 10:07