एलओसी पर पाक की ओर से फिर गोलीबारी

एलओसी पर पाक की ओर से फिर गोलीबारी

श्रीनगर : जम्मू के पुंछ जिला स्थित नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर भारत और पाकिस्तान की सेना के बीच सोमवार देर रात तक गोलीबारी चलती रही। रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने सोमवार रात नियंत्रण रेखा से सटे दिगवार सेक्टर में भारतीय सीमा की तरफ बिना किसी उकसावे के अकारण ही गोलीबारी शुरू कर दी।

उन्होंने कहा कि गोलीबारी सोमवार रात 10 बजे शुरू हुई। हमने इसका जवाब दिया और देर रात दो बजे तक गोलीबारी चलती रही। हमारे तरफ किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। जम्मू एवं कश्मीर में खुफिया एजेंसियों का मानना है कि पाकिस्तानी सेना ने भारतीय सीमा पर यह गोलीबारी नियंत्रण रेखा की तरफ से घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकियों को सुरक्षा पहुंचाने के लिए की थी। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, July 23, 2013, 14:59

comments powered by Disqus