एलओसी पर भारत-पाक की फ्लैग बैठक आज

एलओसी पर भारत-पाक की फ्लैग बैठक आज

जम्मू : भारत और पाकिस्तान पुंछ स्थित नियंत्रण रेखा पर शनिवार को ब्रिगेड कमांडर स्तर की फ्लैग बैठक करेंगे जिसमें पाकिस्तान द्वारा हाल में संघर्ष विराम का उल्लंघन किए जाने के बारे में चर्चा की जाएगी।

सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘ब्रिगेड कमांडर स्तर की फ्लैग बैठक आज सुबह 11 बजे पुंछ सेक्टर में चक्कन-दा-बाग नियंत्रण रेखा स्थल पर होगी। पाक ने बैठक के लिए सहमति जता दी है।’ भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना को हॉटलाइन संदेश भेजा था और ब्रिगेड कमांडर स्तर की बैठक आयोजित करने की बात कही थी ताकि गोलीबारी की बढ़ती घटनाओं और 19 जून को पुंछ सेक्टर में संघर्ष विराम के उल्लंघन के बारे में चर्चा की जा सके।

एक अधिकारी ने बताया कि यह मुद्दा इस तथ्य के मद्देनजर गंभीर है कि पाकिस्तानी सैनिकों की ओर से उनपर सीधे तौर पर की गई गोलीबारी में दो जवान मारे गए और चार अन्य घायल हुए हैं। जम्मू कश्मीर के पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर गत 11 जून से 16 जून के बीच पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा संघर्ष विराम का उल्लंघन किए जाने की चार घटनाओं में गोलीबारी में बीएसएफ के एक जवान समेत दो जवान मारे गए थे और चार अन्य घायल हुए थे। (एजेंसी)

First Published: Saturday, June 23, 2012, 11:17

comments powered by Disqus