एवरेस्ट पर आईटीबीपी ने फहराया तिरंगा - Zee News हिंदी

एवरेस्ट पर आईटीबीपी ने फहराया तिरंगा

नई दिल्ली : चीनी भूभाग की तरफ से चढ़ाई करते हुए अर्धसैनिक बल आईटीबीपी की छह सदस्यीय एक टीम विश्व की सबसे ऊंची माउंट एवरेस्ट की चोटी पर पहुंच चुकी है। एवरेस्ट पर फतह के बाद यह दल स्कीइंग के जरिए नीचे उतरेगा। दिल्ली के उपराज्यपाल तेजिंदर खन्ना ने राष्ट्रीय राजधानी से 6 अप्रैल को इस दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। आज यह टीम अंतरराष्ट्रीय समयानुसार सुबह 08:30 में पहुंची और तिरंगा फहराया।

 

भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के प्रवक्ता दीपक पांडे ने बताया, ‘स्वर्ण जयंती समारोह के तहत बल के अभियान में छह सदस्यीय दल चीन की तरफ से स्की डाउन करेगी।’ आईटीबीपी प्रमुख रंजीत सिन्हा ने चोटी पर पहुंचने वाले सफल पर्वतारोहियों से सेटेलाइट फोन के जरिए बातचीत की। सेकेंड इन कमांड रतन सिंह सोनल की अगुवाई में इस उत्साही टीम के अन्य जवानों में प्रदीप कुमार नेगी, पासिंग शेरपा, देवेंद्र सिंह, बीरेंद्र सिंह और किशोर प्रसाद गुरूंग हैं।

 

उपराज्यपाल खन्ना ने भी आईटीबीपी निदेशक जनरल सिन्हो को अपनी बधाइयां भेजी हैं। अभियान में आईटीबीपी की टीम को चीन की ओर से माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई और स्कीइंग करना था। नेपाल की और से चढ़ाई की तुलना में इसे कठिन माना जाता है। अगर अर्धसैनिक टीम 8848 मीटर ऊंचाई से स्की डाउन करने में सफल रहती है तो ऐसा करने वाला यह पहला भारतीय दल होगा। (एजेंसी)

First Published: Saturday, May 19, 2012, 15:17

comments powered by Disqus