एसएमएस या इंटरनेट की ठगी से मिलेगी निजात

एसएमएस या इंटरनेट की ठगी से मिलेगी निजात

एसएमएस या इंटरनेट की ठगी से मिलेगी निजातनई दिल्ली : लोगों को मोबाइल पर एसएमएस या इंटनेट के जरिए लाखों डालर के ईनाम का झांसा देकर ठगे जाने की घटनाओं के संबंध में केंद्र सरकार ने कहा कि सरकार नयी साइबर सुरक्षा नीति को अंतिम रूप देने में जुटी है जिससे इस प्रकार की समस्याओं को रोकने में मदद मिलेगी।

लोकसभा में विभिन्न दलों के सदस्यों ने प्रश्नकाल के दौरान यह मसला उठाया और कहा कि गांव देहात के लोग इस प्रकार के फर्जी एसएमएस का शिकार हो रहे हैं जिनमें उन्हें करोड़ों डालर का इनाम देने का लालच देकर एक विशेष रकम किसी बैंक में जमा कराने को कहा जाता है।

सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा कि ये जो इस प्रकार के पुरस्कार देने की बात करते हैं , उनके संचालन केंद्र देश से बाहर हैं और देश से बाहर की सूचना मिलती नहीं है।

उनकी इस बात का सदस्यों ने तीखा विरोध किया। सिब्बल ने कहा कि उनके संज्ञान में ऐसी कोई शिकायत नहीं आयी है लेकिन यदि कोई शिकायत लायी जाती है तो वह कार्रवाई करेंगे।

उन्होंने इसी संदर्भ में कहा कि मंत्रालय नयी साइबर सुरक्षा नीति बनाने में जुटा है जिसके बाद इस प्रकार की समस्याओं पर काबू पाने में मदद मिलेगी।

सिब्बल ने आंकड़ों के हवाले से बताया कि साइबर अपराधों तथा वेबसाइट हैक करने की घटनाओं में वृद्धि हो रही है। उन्होंने राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो के हवाले से बताया कि साइबर अपराध के अकेले वर्ष 2013 में अब तक 15895 मामले सामने आए हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, February 27, 2013, 13:12

comments powered by Disqus