ऐतिहासिक है उदार वीजा समझौता : पीडीपी

ऐतिहासिक है उदार वीजा समझौता : पीडीपी

श्रीनगर : पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी ने भारत और पाकिस्तान के बीच हुए वीजा उदारीकरण समझौते को ऐतिहासिक करार दिया लेकिन इस बात को लेकर खेद जताया कि मेलमिलाप प्रक्रिया का फल जम्मू कश्मीर नहीं पहुंचा है।

पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘दोनों देशों के बीच संबंधों के लिए एक बड़ा दिन है। वीजा समझौता ऐतिहासिक है।’ बहरहाल महबूबा ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच मेलमिलाप प्रक्रिया का फल जम्मू कश्मीर नहीं पहुंचा है।

उन्होंने कहा, ‘भारत और पाकिस्तान के बीच मेलमिलाप प्रक्रिया का लाभ सबसे पहले राज्य के लोगों तक पहंचना चाहिए था क्योंकि गत वर्षों के दौरान दोनों देशों के बीच शत्रुता का खामियाजा राज्य के लोगों को ही उठाना पड़ा है।’ (एजेंसी)

First Published: Sunday, September 9, 2012, 22:05

comments powered by Disqus