Last Updated: Sunday, January 13, 2013, 10:11

नई दिल्ली : राष्ट्रीय नवोन्मेष आयोग के अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने कहा कि सरकार सार्वजनिक सूचना ढ़ांचा और राष्ट्रीय ज्ञान नेटवर्क स्थापित कर रही है जो ढ़ाई लाख पंचायतों को ऑप्टिकल फाइबर के माध्यम से जोड़ेगा।
सार्वजनिक सूचना ढ़ांचा और नवोन्मेष मामलों पर प्रधानमंत्री के सलाहकार पित्रोदा ने कहा कि हम सूचनाओं का लोकतंत्रीकरण करने के लिए सार्वजनिक सूचना ढ़ांचा तैयार कर रहे हैं। इससे हमारा समाज ज्यादा क्षमतावान, ज्यादा पारदर्शी और ज्यादा उत्पादनशील बनेगा।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय ज्ञान नेटवर्क विकसित किया जा रहा है जिसमें ऑप्टिकल फाइबर के माध्यम से ढ़ाई लाख पंचायत जुड़ेंगे। (एजेंसी)
First Published: Sunday, January 13, 2013, 10:11