ऑस्ट्रेलिया, एशिया को लुभाएगा केरल - Zee News हिंदी

ऑस्ट्रेलिया, एशिया को लुभाएगा केरल

मुंबई : अनिश्चित वैश्विक आर्थिक परिदृश्य के बावजूद पिछले साल विदेशी पर्यटकों की तादाद 11 फीसद से ज्यादा बढ़ने से उत्साहित केरल ने इस साल पश्चिम एशिया व आस्ट्रेलिया से और अध्किा संख्या में पर्यटकों को आकषिर्त करने के लिए व्यापक प्रचार अभियान शुरू किया है।

 

केरल पर्यटन की निदेशक रानी जार्ज के मुताबिक हमने इस साल पश्चिम एशिया और आस्ट्रेलिया में अकेले रोड शो एवं प्रचार अभियान पर 10 करोड़ रुपये से अधिक खर्च करने की योजना बनाई है।’

 

उन्होंने कहा कि केरल के पर्यटन विभाग को पूरे साल के लिए मिले मात्र 35 करोड़ रुपये के मार्केटिंग बजट को देखते हुए यह महत्वपूर्ण है। इस अभियान का पहला चरण शुरू भी हो चुका है जिसमें सउदी अरब के तीन प्रमुख शहर रियाद, जेद्दाह और धमाम में रोड शो किया जा रहा है।

 

जार्ज ने कहा कि आस्ट्रेलिया में भी विभाग व्यापक प्रचार अभियान और रोड शो आयोजित करेगा जो फरवरी में शुरू होगा। वर्ष 2012 के लिए अन्य प्रमुख बाजार रूस और चीन होंगे जिन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

 

उन्होंने बताया कि विभाग ने पर्यटन जागरूकता फिल्म बनाने के लिए क्रिएटिव एजेन्सी स्टार्क को अनुबंधित किया है जिसमें केरल आने वाले विदेशी पर्यटकों के प्रति स्थानीय लोगों के सम्मान को रेखांकित किया गया है। (एजेंसी)

First Published: Monday, January 30, 2012, 12:27

comments powered by Disqus