Last Updated: Thursday, November 8, 2012, 22:56

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने गुरुवार को अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को फोन कर दोबारा निर्वाचित होने पर बधाई दी और कहा कि इससे दोनों देशों को बीते बरसों में द्विपक्षीय संबंधों में मिली सफलता को आगे बढ़ाने का अवसर मिला है।
सिंह को धन्यवाद देते हुए ओबामा ने उन्हें ‘शानदार भागीदार’ कहा जिसके नेतृत्व की वह सरहना करते हैं। उन्होंने कहा कि वह साथ काम करने के लिए उत्सुक हैं।
प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी एक बयान में कहा गया है कि सिंह और ओबामा के बीच टेलीफोन पर बातचीत आज शाम को हुई।
बयान में कहा गया है,‘प्रधानमंत्री ने ओबामा के पुनर्निर्वाचन पर फिर से बधाई दी और उनके दूसरे कार्यकाल के लिए सफलता की कामना की।’ फोन पर बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि ओबामा के पुन:निर्वाचन से दोनों देशों को बीते बरसों में द्विपक्षीय संबंधों में मिली सफलता को आगे बढ़ाने का अवसर मिला है।
भारत अमेरिका संबंधों के बारे में ओबामा की निजी दिलचस्पी और प्रतिबद्धता की सिंह ने सराहना की और कहा कि वह दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझीदारी के लिए अपने साझे नजरिए को आगे बढ़ाने के लिए सहयोग जारी रखने को उत्सुक हैं।
ओबामा ने सिंह की शुभकामनाओं के लिए उनका आभार व्यक्त किया और कहा ‘आप एक शानदार सहयोगी हैं।’
उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच बहुत अच्छे संबंध हैं जो बीते कुछ वषरें में और अधिक गहरे हुए हैं।
विश्व मंच पर सिंह के नेतृत्व की सराहना करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि वह उनके (सिंह के) साथ काम करने के लिए उत्सुक हैं।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा,‘दोनों नेताओं ने जल्द की एक दूसरे से मुलाकात का इरादा जताया।’ (एजेंसी)
First Published: Thursday, November 8, 2012, 22:53