Last Updated: Tuesday, January 8, 2013, 18:28

नई दिल्ली : भाजपा ने आज कहा कि कथित साम्प्रदायिक उन्माद फैलाने के भाषण देने वाले मजलिसे इत्तेहादुल मुसलीमीन (एमआईएम) के नेता अकबरूद्दीन ओवैसी को गिरफ्तारी से बचाने के प्रयास करके कांग्रेस ने अपनी कलई आप ही खोल दी है।
पार्टी के प्रवक्ता प्रकाश जावडेकर ने यहां कहा कि साम्प्रदायिक नफरत फैलाने के लिए ओवैसी को कबका गिरफ्तार कर लेना चाहिए था लेकिन कांग्रेस उसे ‘हीरो’ बनाने में लगी हुई है।
उनके अनुसार कांग्रेस ऐसा इसलिए कर रही है क्योंकि हैदराबाद नगर निगम पर एमआईएम की मदद से ही उसका वषरे से कब्जा है।
उन्होंने कहा कि ओवैसी अगर बीमार है तो उस मामले में भी एक प्रक्रिया है जिसे पुलिस को अपनाना चाहिए ,लेकिन उसे कांग्रेस के दबाव में नहीं अपनाया जा रहा है।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस शासन के अधीन पुलिस जन आंदोलन करने वाले बाबा रामदेव और अन्ना हजारे को गिरफ्तार कर सकती है लेकिन साम्प्रदायिक नफरत फैलाने वाले को नहीं। उन्होंने कहा कि ये सब कांग्रेस की साम्प्रदायिक राजनीति के सुबूत हैं।
हैदराबाद में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि चिकित्सा जांच के मद्देनजर पुलिस ने ओवैसी को नोटिस भेजा है कि गांधी अस्पताल में सरकारी चिकित्सक उनकी चिकित्सा जांच करेंगे।
उन्होंने कहा कि चिकित्सा जांच पूरी होने के बाद प्रमाणपत्र प्रदान किया जायेगा और इसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 8, 2013, 18:28