Last Updated: Sunday, November 18, 2012, 22:59

नाम पेन्ह/नई दिल्ली : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह रविवार को कम्बोडिया की राजधानी नाम पेन्ह पहुंच गए जहां वह दो क्षेत्रीय शिखर सम्मेलनों में हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री 18 से 20 नवम्बर तक की अपनी इस यात्रा के दौरान 10वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन तथा 7वें पूर्व एशिया शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।
कंबोडिया की यात्रा पर रवाना होने से पहले सिंह ने अपने बयान में कहा कि दस सदस्यीय आसियान के साथ भारत के रिश्ते उसकी `पूर्व की ओर देखो नीति` का महत्वपूर्ण हिस्सा है। उन्होंने कहा, `यह आसियान के साथ हमारे शिखर स्तरीय संबंधों का दसवीं तथा बातचीत की 20वीं वषर्गांठ है।` भारत इस उपलक्ष्य में अगले महीने नई दिल्ली में विशेष स्मरण शिखर सम्मेलन आयोजित कर रहा है। सिंह ने कहा है कि बीते दशक में भारत के आसियान के साथ संबंध और प्रगाढ़, व्यापक तथा बहुविध हुए हैं। उन्होंने कहा, `नामपेन्ह में शिखर सम्मेलन से हमें अगले महीने प्रस्तावित शिखर सम्मेलन का महत्वाकांक्षी एजेंडा तय करने का अवसर मिलेगा।`
पूर्व एशिया शिखर सम्मेलन के बारे में उन्होंने कहा कि यह एशिया प्रशांत क्षेत्र में शांति, स्थिरता तथा संपन्नता को बढ़ावा देने वाला प्रमुख संगठन है। यह 18 सदस्य देशों का संगठन है। सिंह ने कहा, `इस साल हम भारत सहित एफटीए सहयोगियों तथा आसियान के साथ क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक भागीदारी के लिए बातचीत शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं। क्षेत्र में आर्थिक समुदाय के विकास की तरफ यह बड़ा कदम है।`
उल्लेखनीय है कि भारत व आसियान मुक्त व्यापार समझौते (सेवा व निवेश) पर बातचीत कर रहे हैं और वे इसे 19 नवंबर को शिखर सम्मेलन से पहले सिरे चढ़ाना चाहते हैं। दोनों पक्ष उत्पाद पर मुक्त व्यापार समझौते :एफटीए: पर पहले ही हस्ताक्षर कर चुके हैं। भारत का आसियान के साथ व्यापार 2011-12 में 30 प्रतिशत बढ़कर 50 अरब डालर से अधिक हो गया। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा भी नामपेन्ह आएंगे लेकिन अभी यह तय नहीं है कि सिंह तथा ओबामा की बैठक होगी क्योंकि समय की कमी है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, November 18, 2012, 11:12