'कचरे की तरह फेंक दिए गए माधवन' - Zee News हिंदी

'कचरे की तरह फेंक दिए गए माधवन'



बेंगलुरु : प्रधानमंत्री की वैज्ञानिक सलाहकार परिषद के प्रमुख प्रो. सीएनआर राव ने कहा है कि इसरो के पूर्व प्रमुख जी. माधवन नायर और उनके तीन सहयोगी अंतरिक्ष वैज्ञानिकों को ‘कचरे' की तरह उठाकर फेंक दिया गया है। उल्लेखनीय है कि सरकार ने विवादित एंट्रिक्स देवास समझौते के संबंध में इन वैज्ञानिकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उन पर सरकारी नौकरी पाने से पाबंदी लगा दी गई है।

 

नायर का समर्थन करते हुए नाराज राव ने प्रधानमंत्री कार्यालय के राज्य मंत्री वी नारायणसामी की आलोचना की और इसरो विवाद पर उनके रूख पर चिंता जताई। राव ने कहा, ‘जिन लोगों ने देश की सेवा की, लंबे समय तक संस्था की सेवा की, आप उन्हें कचरे की तरह उठाकर नहीं फेंक सकते। उन्होंने ऐसा ही किया है। उन्हें वास्तव में कचरे की तरह उठाकर खिड़की से बाहर फेंका गया।’ बेंगलुरु स्थित जवाहर लाल नेहरू सेंटर फार एडवांस साइंटिफिक रिसर्च के अध्यक्ष राव ने कहा कि उन्होंने राजनीति या सार्वजनिक जीवन में भ्रष्ट लोगों के साथ ऐसा व्यवहार नहीं किया। केवल वैज्ञानिकों को इसके लिए चुना गया?

 

चर्चित वैज्ञानिक राव ने कहा, ‘क्या यह किसी के साथ व्यवहार करने का तरीका है? अगर इस तरह उनके साथ व्यवहार किया जाएगा तो कोई भी इन (सरकारी) संस्थाओं के लिए काम नहीं करेगा।’ नायर ने कहा कि वह राव और अन्य वैज्ञानिकों की उनका समर्थन करने के लिए प्रशंसा करते हैं और इस बात से खुश हैं कि इन लोगों ने इन गतिविधियों पर चिंता जताई। उन्होंने कहा, ‘मैं प्रो. सीएनआर राव जैसे लोगों की सच में प्रशंसा करता हूं। उन्होंने मुद्दे को समझा है और मैं उनकी चिंता को समझता हूं।’ (एजेंसी)

First Published: Sunday, January 29, 2012, 00:02

comments powered by Disqus