कटारिया को फंसाया गया है: राजनाथ सिंह

कटारिया को फंसाया गया है: राजनाथ सिंह

कटारिया को फंसाया गया है: राजनाथ सिंहनई दिल्ली : सोहराबुद्दीन फर्जी मुठभेड़ मामले में राजस्थान और गुजरात के पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेताओं को इंगित करने वाली सीबीआई की नयी चार्ज शीट को पहली की ही तरह आधारहीन और राजनीति से प्रेरित बताते हुए भाजपा ने आज कहा कि वह अपने इन नेताओं का पूर्ण राजनीतिक और कानूनी समर्थन करेगी।

भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह, राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष अरूण जेटली और राजस्थान में पार्टी की अध्यक्ष वसुंधरा राजे सिंधिया ने यहां एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चुनाव से पहले भाजपा नेताओं को बदनाम करने की कांग्रेस की सोची समझी साजिश के तहत सीबीआई ने यह नयी चार्ज शीट तैयार की है। इसमें राजस्थान के पूर्व गृह मंत्री और प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता गुलाब चंद कटारिया का नाम शामिल किया गया है। उन्होंने दावा किया कि कटारिया के खिलाफ कोई सुबूत नहीं हैं।

जेटली ने कहा कि इस मामले में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को निशाना बनाने के लिए अमित शाह के खिलाफ झूठे मामले बनाए गए लेकिन अदालत ने उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया।

सरकार पर उन्होंने आरोप लगाया कि अब कटारिया के नाम को शामिल करते हुए सोहराबुद्दीन मामले को नया रूप देने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि अभी भी मामला मोदी को निशाना बनाने के प्रयास के तहत किया जा रहा है।

सीबीआई पर उन्होंने आरोप लगाया कि वह अलग अलग मामलों में अलग अलग पैमाने इस्तेमाल करती है। उन्होंने कहा कि पूर्व रेल मंत्री पवन कुमार बंसल के विरूद्ध जांच पूरी हुए बिना ही सीबीआई के निदेशक ने बयान दे डाले कि उनके खिलाफ कोई पक्के सुबूत नहीं हैं। जेटली ने कहा कि ऐसे में सीबीआई से निष्पक्ष जांच की उम्मीद नहीं की जा सकती है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 15, 2013, 13:25

comments powered by Disqus