कटारिया ने संभाला ग्रामीण विकास राज्य मंत्री का प्रभार

कटारिया ने संभाला ग्रामीण विकास राज्य मंत्री का प्रभार

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री लालचंद कटारिया ने बुधवार को ग्रामीण विकास राज्य मंत्री का प्रभार संभालने के बाद कहा कि वह खुश हैं तथा उन्हें कोई अफसोस नहीं है।

पूर्व में कटारिया को रक्षा मंत्रालय में राज्य मंत्री बनाया गया था लेकिन बाद में ग्रामीण विकास राज्य मंत्री बना दिया गया। उन्होंने कल प्रधानमंत्री से मुलाकात की थी और अपना मंत्रालय बदले जाने की मांग की थी।

कटारिया ने रक्षा राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह भंवर के साथ किसी तरह के मतभेद होने से इंकार करते हुए कहा कि रक्षा मंत्रालय से स्थानांतरित किए जाने पर उन्हें कोई अफसोस नहीं है क्योंकि भंवर उनसे वरिष्ठ और अनुभवी हैं।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कटारिया ने सिंह से कहा कि उनकी तरह ही दूसरे राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह भी राजस्थान से ही हैं इसलिए रक्षा मंत्रालय में उन्हें काम करने में मुश्किल होगी।

बहरहाल, सूत्रों ने कहा कि कटारिया की असली दिक्कत यह थी कि जितेंद्र सिंह को जहां रक्षा उत्पादन का जिम्मा सौंपा गया वहीं उन्हें केवल एनसीसी और पूर्व सैन्यकर्मियों की देखरेख संबंधी दायित्व ही मिला।

कटारिया ने हालांकि कहा कि उन्होंने यह स्पष्ट कर दिया था कि वह बुधवार को शपथ ग्रहण करेंगे और उन्होंने ऐसा ही किया। उन्होंने ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश की उपस्थिति में प्रभार ग्रहण किया। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 31, 2012, 14:41

comments powered by Disqus