Last Updated: Thursday, August 29, 2013, 21:33

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने गुरुवार को कहा कि देश के सामने कठिन आर्थिक स्थिति पैदा हो गई है और कई घरेलू और विदेशी कारणों ने इसमें योगदान किया है। विपक्ष द्वारा इस विषय पर लगातार बयान की मांग करने के बाद मनमोहन सिंह ने राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान कहा कि देश के सामने कठिन आर्थिक स्थिति पैदा हो गई है और इसके कई कारण हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि देश के सामने कठिन आर्थिक स्थिति पैदा हो गई है और कई घरेलू और अमेरिकी फेडरल रिजर्व के रुख जैसे विदेशी कारणों का इसमें योगदान है। उन्होंने साथ ही कहा कि देश को सीरिया संकट का सामना करने के लिए भी तैयार रहना होगा।
उन्होंने कहा कि यदि कोई घरेलू कारण हैं, तो मैं उससे इंकार नहीं करता हूं, लेकिन कई विदेशी कारण भी हैं और अमेरिकी मौद्रिक रुख में बदलाव से पैदा होने वाले कारण इनमें से एक हैं।
उन्होंने कहा कि सीरिया में सन्निकट तनाव से पैदा होने वाली समस्याएं भी हैं और तेल कीमतों के कई अवश्यंभावी परिणाम भी सामने हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, August 29, 2013, 13:16