कनिमोई के प्रति समर्थन, पार्टी के लिए: कांग्रेस

कनिमोई के प्रति समर्थन, पार्टी के लिए: कांग्रेस

नई दिल्ली : कांग्रेस ने अपने पूर्व सहयोगी द्रमुक के साथ रिश्तों में गर्माहट का संकेत देते हुए राज्यसभा चुनाव में उसके उम्मीदवार कनिमोई को दिए गए समर्थन को किसी व्यक्ति के लिए नहीं बल्कि एक पार्टी के लिए समर्थन बताया।

पार्टी प्रवक्ता संदीप दीक्षित ने यहां संवाददाताओं द्वारा यह पूछे जाने पर कि आखिर पार्टी ने एक ऐसे उम्मीदवार को क्यों समर्थन दिया जो टू जी मामले में एक अभियुक्त है, कहा कि यह एक राजनीतिक दल को समर्थन देने का फैसला है किसी व्यक्ति को नहीं। हम किसी व्यक्ति को राज्यसभा में नहीं भेज रहे हैं । तमिलनाडु विधान सभा में तो हमारे सिर्फ पांच सदस्य हैं। हमारे पास कुछ विकल्प थे जिनमें हमें तय करना था। उन्होंने यह भी कहा कि हर कोई जो जेल जाता है वह दोषी नहीं होता।

कांग्रेस ने तमिलनाडु से राज्यसभा चुनाव में द्रमुक उम्मीदवार कनिमोई को समर्थन देने का कल निर्णय किया था। द्रमुक प्रमुख करूणानिधि ने अपनी पुत्री कनिमोई का समर्थन करने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का धन्यवाद किया। 234 सदस्यीय तमिलनाडु विधानसभा में कांग्रेस के पांच विधायक हैं। तमिलनाडु में कल राज्यसभा की छह सीटों के लिये मतदान होना है।

उल्लेखनीय है कि श्रीलंका के मुद्दे पर द्रमुक ने कांग्रेस के साथ अपने गठबंधन को गत मार्च महीने में तोड़ लिया था। दीक्षित ने हालांकि इस सवाल का कोई जवाब नहीं किदया कि क्या कांग्रेस 2014 के लोकसभा चुनाव में द्रमुक से गठबंधन कर सकती है। उन्होने कहा कि चुनाव में गठबंधन के बारे में कोई भी फैसला ए के एंटनी की अध्यक्षता वाली समिति करेगी। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, June 26, 2013, 23:59

comments powered by Disqus