कनिमोझी को बेल नहीं, करुणानिधि परेशान - Zee News हिंदी

कनिमोझी को बेल नहीं, करुणानिधि परेशान

चेन्नई: द्रमुक प्रमुख एम करूणानिधि अपनी बेटी और पार्टी सांसद कनिमोझी को 2जी स्पेक्ट्रम मामले में दिल्ली की एक अदालत द्वारा जमानत न दिए जाने से बहुत परेशान हैं।

 

करूणानिधि के करीबी सूत्रों के मुताबिक करूणानिधि को उम्मीद थी कि कनिमोझी को जमानत मिल जाएगी क्योंकि सीबीआई ने उसकी जमानत याचिका का विरोध नहीं किया था। वह बहुत परेशान हैं और जमानत याचिका खारिज होने की सूचना मिलने के बाद से उन्होंने किसी से बात नहीं की है, परिवार के सदस्यों से भी नहीं।

 

कनिमोझी और मामले के सात अन्य आरोपियों के खिलाफ लगाए गए आरोपों को बहुत गंभीर प्रकृति का बताते हुए दिल्ली की एक अदालत ने इन्हें जमानत देने से इंकार कर दिया।

 

अन्य जिन लोगों की जमानत याचिका गुरुवार को खारिज की गई, उनमें पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा के पूर्व निजी सचिव आर के चंदोलिया, स्वान टेलीकॉम के शाहिद उस्मान बलवा, कलैगनर टेलीविजन के प्रबंध निदेशक शरद कुमार, कुसेनगांव फूट्र्स एंड वेजिटेबल्स के निदेशक आसिफ बलवा और राजीव अग्रवाल एवं बॉलीवुड फिल्म निर्माता करीम मोरानी शामिल हैं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, November 3, 2011, 16:56

comments powered by Disqus