Last Updated: Tuesday, June 5, 2012, 10:08
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव 24 जून को हो रहे कन्नौज लोकसभा सीट के लिये हो रहे उपचुनाव के लिये आज अपना नामांकन-पत्र दाखिल करेंगी।
यह सीट अखिलेश यादव के ही इस्तीफे से खाली हुई है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तथा कन्नौज लोकसभा सीट के लिये हो रहे उपचुनाव के प्रभारी विश्वम्भर प्रसाद निषाद ने आज डिम्पल के नामांकन-पत्र दाखिल करने के बाद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव एक बड़ी जनसभा को संबोधित करके चुनाव प्रचार अभियान की शुरआत करेंगे।
सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश उस दिन कन्नौज में लोकसभा क्षेत्र में आने वाले सभी विधानसभा क्षेत्रों के प्रभारियों की बैठक भी करेंगे। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, June 5, 2012, 10:08