कपिल सिब्बल की औकात क्या है : राम आसरे कुशवाहा

कपिल सिब्बल की औकात क्या है : राम आसरे कुशवाहा

कपिल सिब्बल की औकात क्या है : राम आसरे कुशवाहाज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली : दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल के बयान से नाराज समाजवादी पार्टी के नेता राम आसरे कुशवाहा ने कहा, कपिल सिब्बल की औकात क्या है? कुशवाहा ने कहा कि उनकी पार्टी सिब्बल के खिलाफ सोनिया गांधी से शिकायत करेगी।

गौरतलब है कि एक न्यूज चैनल से बातचीत में सिब्बल ने कहा था कि किसी में दम है तो वह सरकार गिराकर दिखाएं। हालांकि, सिब्बल ने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन उनका इशारा समाजवादी पार्टी की ओर था।

कपिल सिब्बल के बयान पर राम आसरे कुशवाहा ने कहा, सिब्बल ने जो बयान दिया है वह गैर ज़िम्मेदाराना है। उनके बयान से ऐसा लगता है कि वह प्रधानमंत्री और सोनिया गांधी के दुश्मन हैं। सोनिया और प्रधानमंत्री लगातार मुलायम सिंह से हाथ जोड़कर समर्थन मांग रहे हैं। यह लोगों ने संसद में भी देखा है।

कुशवाहा आगे कहते हैं, हमारे पार्टी के सुप्रीमो सोनिया गांधी से सिब्बल की शिकायत करेंगे कि आखिर उनके मंत्रिमंडल का सदस्य कैसा बयान दे रहा है। बेतुके बयान जारी रहे तो सरकार मुश्किल में आ सकती है। सपा के समर्थन से सरकार चल रही है। राम आसरे कुशवाहा ने कहा कि कांग्रेस की सरकार जिस तरह से काम कर रही है और सरकार का जैसा कर्म है इससे साफ है चुनाव नवंबर तक हो जाएंगे।

First Published: Sunday, April 7, 2013, 14:35

comments powered by Disqus