कमी के बारे में PM को बताएंगे जनरल सिंह

कमी के बारे में PM को बताएंगे जनरल सिंह

नई दिल्ली : सेना प्रमुख जनरल विक्रम सिंह सेना के सामने शस्त्र प्रणालियों और गोला-बारूद की कमी तथा रक्षा तैयारियों की खामियों को लेकर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को जानकारी देंगे।

सरकारी सूत्रों ने बताया कि जनरल बिक्रम सिंह 13 लाख जवानों वाले बल के सामने कमियों तथा अगले कुछ सप्ताह में इन्हें दूर करने के लिए जरूरी कदमों के बारे में प्रधानमंत्री के समक्ष प्रस्तुतिकरण देंगे।

सूत्रों ने कहा कि सेना और भी ऐसे क्षेत्र पहचानने की प्रक्रिया में है जहां इस तरह की खामियां हैं। प्रधानमंत्री के समक्ष प्रस्तुतिकरण में इसका ब्योरा रखा जाएगा।

सैन्य अभियान महानिदेशक ने सैन्य मुख्यालय से ऐसे सभी उपकरणों और प्लेटफार्म की सूची तैयार करने में सभी सेवाओं से समन्वय करने को कहा।

कमांडरों के हाल ही में हुए अधिवेशन में भी सैन्य प्रमुख ने कहा था कि आधुनिकीकरण को नई दिशा देकर देश की रक्षा तैयारियों में रही खामियों पर ध्यान दिया जाएगा।

उन्होंने कहा था,‘रक्षा तैयारी में कमियों पर ध्यान देने की और पूरे जोश के साथ आधुनिकीकरण की जरूरत है।’ जनरल बिक्रम सिंह से पहले सेना प्रमुख जनरल वी के सिंह ने प्रधानमंत्री को लिखे एक गोपनीय पत्र में सेनाओं के सामने हथियारों और गोला-बारूद की गंभीर कमी को उजागर किया था। (एजेंसी)

First Published: Sunday, November 11, 2012, 19:01

comments powered by Disqus