कराची शेयर बाजार में निवेश कर रहा लश्कर-ए-तोएबा

कराची शेयर बाजार में निवेश कर रहा लश्कर-ए-तोएबा

नई दिल्ली : आतंकी संगठन लश्कर-ए-तोएबा ने अपनी गतिविधियों के लिए जरूरी धन के लिए ज्यादा रिटर्न मिलने की खातिर जमात-उद-दावा के माध्यम से कराची शेयर बाजार में बड़ी मात्रा में अवैध धन का निवेश किया है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि खुफिया जानकारियों के मुताबिक जमात उद दावा ने विभिन्न तरीकों से पाकिस्तानी शेयर बाजार में धन लगाया है।

सूत्रों ने बताया कि जमात उद दावा को सारा धन लश्कर-ए-तोएबा ने जारी किया जो कि मुंबई में नवंबर 2008 के आतंकी हमलों सहित भारत में हुए अन्य हमलों के लिए जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि ऐसा माना जा रहा है कि कराची शेयर बाजार में जमात उद दावा की गतिविधियों को लेकर कुछ पश्चिमी खुफिया रिपोटरें को भी ऐसी ही सूचनाएं मिली हैं और उन्होंने नयी दिल्ली से यह जानकारी साझा की है। कुछ दिनों पहले रोम में इंटरपोल की आमसभा को संबोधित करते हुए शिंदे ने कहा था कि अर्थव्यवस्था में धन लगाने के लिए शेयर बाजार नए तरीके के रूप में उभरा है।

उन्होंने कहा कि विश्वसनीय खुफिया रिपोर्ट इस बात की ओर इशारा करती हैं कि आतंकी संगठन फर्जी कंपनियों, काल्पनिक व्यवसायों और धन शोधन के माध्यम से शेयर बाजार में निवेश कर रही हैं। सूत्रों ने बताया कि कुछ हरकारों की गिरफ्तारी के बाद यह सूचना हासिल हुई, जिन्होंने स्वीकार किया कि वेस्टर्न यूनियन मनी ट्रांसफर के माध्यम से खाड़ी देशों से धन भेजा जा रहा है। सितंबर में बाजार नियामक सेबी ने बताया था कि धन शोधन और आतंकवाद के वित्त पोषण से जुड़ी संभावित खामियों के लिए 35 शेयर दलालों की जांच की थी।

सेबी की जांच के बाद 2011 - 12 वित्तीय वर्ष में शेयर बाजारों ने 300 से ज्यादा कंपनियों के खिलाफ धन शोधन के खिलाफ और आतंकवाद के वित्त पोषण से निपटने से जुड़े नियमों का उल्लंघन और अनियमितताओं के लिए कार्रवाई की। सरकार ने पिछले साल संसद को बताया था कि उसे 2009 से 2011 के बीच शेयर बाजार का इस्तेमाल कर आतंकवाद के वित्त पोषण के 10 संदिग्ध मामलों की सूचना मिली है। (एजेंसी)

First Published: Friday, November 16, 2012, 09:49

comments powered by Disqus