Last Updated: Saturday, June 15, 2013, 18:15
नई दिल्ली : माकपा महासचिव प्रकाश करात और तेलगू देशम पार्टी के नेता चन्द्राबाबू नायडू ने शनिवार को जदयू अध्यक्ष शरद यादव से बात की और राजग में संकट के मद्देनजर राजनीतिक हालात पर चर्चा की।
इन नेताओं के बीच क्या बातचीत हुई इस बारे में किसी ने कुछ नहीं बताया। देश में गैर कांग्रेसी और गैर भाजपाई दलों के एकजुट होने की चर्चाओं के बीच शुक्रवार को माकपा के प्रमुख नेता सीताराम येचूरी ने शरद यादव से मुलाकात की थी।
येचूरी ने इस मुलाकात के बाद कहा था कि वामदल वैकल्पिक राजनीति के आधार पर राजनीतिक दलों की एकता चाहते हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या वाम दल तीसरे मोर्चे में शामिल होंगे उन्होंने कहा कि यह सब इस तरह के मोर्चे के कार्यकमों और नीतियों पर निर्भर करेगा। (एजेंसी)
First Published: Saturday, June 15, 2013, 18:15