करात ने पार्टी कैडरों को दी नसीहत - Zee News हिंदी

करात ने पार्टी कैडरों को दी नसीहत



कोझिकोड : लोकसभा और हाल के विधानसभा चुनावों में लगे झटकों की समीक्षा में लगी माकपा अपने कैडरों में मदिरापान और अनैतिक व्यवहार के आरोपों का भी सामना कर रही है। यहां अपना 20वां सम्मेलन कर रही पार्टी ने अपने कैडरों को मदिरापान और अनैतिक व्यवहार जैसी बुराइयों से दूर रहने को कहा जो आम तौर पर पूंजीवादी पार्टियों में पाई जाती हैं। करात ने कुछ गलतियों को स्‍वीकार करते हुए कहा कि पार्टी में कमजोरी और कमियों को पहचाना गया है। उसे दूर करने के लिए उपाया किए जाएंगे।

 

वहीं, माकपा पार्टी के सम्मेलन ने आज महासचिव प्रकाश करात द्वारा पेश समीक्षा रिपोर्ट और राजनीतिक प्रस्ताव को मंजूर किया। इस प्रस्ताव में वामदलों को कांग्रेस पार्टी की ‘नवउदारवादी’ नीतियों और भाजपा के ‘सांप्रदायिक’ एजेंडे के खिलाफ लोकतांत्रिक विकल्प बनाने की मांग की गई। यहां जारी सम्मेलन के सुबह के सत्र के बाद संवाददाताओं को संबोधित करते हुए पोलितब्यूरो सदस्य वृंदा करात ने कहा कि राजनीतिक प्रस्ताव पर लगभग ‘सर्वसम्मति’ है लेकिन आंध्र प्रदेश के दो प्रतिनिधियों ने इसके खिलाफ मतदान किया है।

 

पार्टी महासचिव प्रकाश करात द्वारा पेश की गई राजनीतिक एवं संगठनात्मक समीक्षा रिपोर्ट में केरल और पश्चिम बंगाल के पार्टी नेतृत्व की भी निन्दा की गई है जो इस तरह की चीजों के खिलाफ समय पर और कड़ी कार्रवाई करने में विफल रहे। रिपोर्ट में उल्लिखित पार्टी को घेर रही बुराइयों पर करात ने कल संवाददाताओं से कहा कि इसका मतलब यह नहीं है कि माकपा शराबियों और अन्य बुराइयों से ग्रस्त लोगों की पार्टी है।

 

करात ने कहा कि इससे पता चलता है कि जब हम अनुशासन लागू करते हैं, पार्टी सदस्यों को सुधारते हैं या विभिन्न स्तरों पर उनके खिलाफ कार्रवाई करते हैं, तो हमें इस तरह की बुराइयां दिखती हैं। इसका मतलब यह नहीं है कि मेरी पार्टी शराबियों की पार्टी हो गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि कुछ कैडरों पर भ्रष्टाचार, मदिरापान, मादक पदार्थ सेवन और महिलाओं के प्रति अनुचित आचरण के आरोप लगे हैं। इसमें ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की सिफारिश की गई है।

 

करात ने रिपोर्ट में कहा है कि इस तरह की बुराइयों के पार्टी कैडर शिकार हुए क्योंकि राज्य इकाइयां पार्टी में वषरें पहले शुरू किए गए ‘सुधार अभियान’ को कर्मठता के साथ लागू करने में सफल नहीं रहीं।

First Published: Friday, April 6, 2012, 21:35

comments powered by Disqus