करुणानिधि ने चिदंबरम की तारीफ के पुल बांधे

करुणानिधि ने चिदंबरम की तारीफ के पुल बांधे

चेन्नई : केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदंबरम की तारीफ के पुल बांधते हुए द्रमुक अध्यक्ष एम. करुणानिधि ने आज कहा कि वह उन चंद लोगों में से हैं जिनके लिए उनके दिल में जगह है। गौरतलब है कि एक समारोह में कांग्रेस के इस वरिष्ठ नेता को कुछ वक्ताओं ने प्रधानमंत्री पद का संभावित उम्मीदवार भी घोषित कर दिया गया । द्रमुक अध्यक्ष ने 1980 के दशक के शुरुआती सालों में चिदंबरम के राजनीतिक करियर की शुरुआत राज्य मंत्री पद होने से लेकर उनके मौजूदा सफर तक को याद किया।

राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी भूमिका निभाने को लेकर तत्पर नजर आ रहीं मुख्यमंत्री जयललिता की ओर इशारा करते हुए करुणा ने कहा कि ‘आगे क्या ? आपने अपनी आकांक्षाएं जाहिर कर दी हैं। कुछ वक्ताओं ने धोती पहने तमिल व्यक्ति के प्रधानमंत्री बनने की बात कही है । लिहाजा, इससे साड़ी पहने एक तमिल महिला के प्रधानमंत्री बनने की आकांक्षाओं का भी जवाब मिल गया है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, December 30, 2012, 10:31

comments powered by Disqus