करोड़ो देशवासियों से चाहता हूं आशीर्वाद : नरेंद्र मोदी

करोड़ो देशवासियों से चाहता हूं आशीर्वाद : नरेंद्र मोदी

करोड़ो देशवासियों से चाहता हूं आशीर्वाद : नरेंद्र मोदीज़ी मीडिया ब्यूरो
नई दिल्ली : भाजपा संसदीय बोर्ड ने नरेन्द्र मोदी को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया है। शुक्रवार शाम भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने मोदी के नाम का ऐलान किया।

प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनने के तुरंत बाद नरेंद्र मोदी ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मुझ जैसे सामान्य परिवार और छोटे से कस्बे से आए एक कार्यकर्ता को बहुत बड़े कार्य के लिए दायित्व दिया है। अटल बिहारी वाजपेयी, लालकृष्ण आडवाणी के अथक प्रयासों से वटवृक्ष बनी इस पार्टी के कार्यकर्ताओं की शुभकामनाएं और पार्टी अध्यक्ष का आशीर्वाद अवश्य ही सफलता दिलाएगा।

मोदी ने सभी वरिष्ठ नेताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा, `मैं भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों को विश्वास दिलाता हूं कि 2014 के चुनाव में भाजपा विजयी हो, उसके लिए परिश्रम करने में कोई कमी नहीं रखूंगा। सामान्य कार्यकर्ताओं और लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरूं, इसका भरपूर प्रयास करूंगा। करोड़ों देशवासियों से आशीर्वाद चाहता हूं। वे देश को संकट की घड़ी से उबारने में हमारे प्रयत्नों को ताकत दें। नई सोच और नई उम्मीद के साथ लोग भाजपा का समर्थन करेंगे।

मोदी ने कहा, `मीडिया का भी मैं आभारी हूं, जिन्होंने आम आदमी में भाजपा के प्रति विश्वास पैदा करने में अहम भूमिका निभाई। भ्रष्टाचार और महंगाई के खिलाफ, सुराज और विकास के लिए पूरा देश भाजपा का समर्थन करेगा, इस उम्मीद के साथ मैं सबका आभारी हूं। एनडीए के साथियों ने फोन कर आशीर्वाद दिया है, मैं उनका भी आभारी हूं।

First Published: Friday, September 13, 2013, 19:22

comments powered by Disqus