Last Updated: Friday, April 13, 2012, 16:14
ज़ी न्यज ब्यूरो नई दिल्ली: आध्यात्मिक गुरु निर्मल बाबा मुश्किल में घिर गए हैं और अब उनकी कमाई पर आयकर विभाग की नजर है। एक हिन्दी दैनिक ‘प्रभात खबर’ की रिपोर्ट में शुक्रवार को दावा किया गया है कि निर्मल बाबा के खाते में तीन महीने के अंदर दो बैंक खातों में 109 करोड़ रुपये जमा हुए हैं। जिस पर आयकर महकमा सक्रिय हो गया है और बाबा से अब करोड़ों की कमाई का हिसाब पूछा जा सकता है।
सूत्रों के अनुसार, बाबा की आमदनी और रिटर्न का मिलान किया जाएगा। इसके अलावा उनकी कमाई और रिटर्न की भी जांच होगी। वहीं, उनके बैंक खातों पर भी आईटी की नजर है और उसकी सघन जांच की जाएगी। यह सारा वाकया तब जोड़ पकड़ा जब अखबार ने दावा किया कि बाबा के खाते में तीन महीने में एक बैंक खाते में 109 करोड़ रुपये जमा हुए।
जानकारी के अनुसार, आयकर विभाग अब इस बात का पता लगाएगा कि क्या उनके पास विदेश से पैसा आया। इसके लिए आयकर विभाग उनके खातों का ब्यौरा जुटा रहा है। रियल इस्टेट में किए गए निवेश की भी जांच होगी। अखबार का दावा है कि निर्मल बाबा का खाता अपने और निर्मल दरबार के नाम पर है। बाबा के खाते में एक दिन चार घंटे में 15 करोड़ रुपये जमा हुए। अब इस बात की संभावना बनी है कि प्रवर्तन निदेशालय इस मामले में जांच की कार्रवाई कर सकता है।
बाबा को विदेशों से मिले फंडिंग पर भी पूछताछ हो सकती है। यदि उन्होंने पैसों को विदेशी खातों में हस्तांतरित किया है तो इस बात की भी जांच की जाएगी। रिपोर्ट के अनुसार, आश्चर्यजनक तथ्य यह है कि निर्मल बाबा उनके पास किसी समस्या के निराकरण के लिए पहुंचने वालों लोगों से कहते हैं कि वे अपनी तनख्वाह का दस फीसदी भेंट करें। इन खुलासों के बाद बाबा के बैंक खातों में देश भर से हुई लेनदेन निगरानी के दायरे में आ गई है।
बाबा के समागम में पहुंचने वाले लोगों से 2000 रुपये प्रति व्यक्ति शुल्क लिया जाता है। इन पैसों को निर्मल बाबा के तीन बैंक खातों जमा किया जाता है। एक आकलन के मुताबिक निर्मल दरबार का सालाना टर्नओवर करीब 84 करोड़ रुपये होता है।
जबकि अखबार ने दावा किया कि निर्मल बाबा ने एक निजी बैंक में अपने तीन में से एक बैंक खाते से 53 करोड़ रुपये स्थानांतरित किया। रिपोर्ट के अनुसार, एक अग्रणी बैंक में बाबा का 25 करोड़ रुपया फिक्स डिपॉजिट के तौर पर जमा है।
उधर, निर्मल बाबा ने इन आरोपों पर कहा कि उन्होंने पूरा आयकर चुकाया है। मेरे दावे विज्ञान की कसौटी पर खरे हैं। मेरा 235 करोड़ रुपये का सालाना टर्नओवर है। पूरी कमाई पर इनकम टैक्स चुकाया है। उनहोंने कहा कि कभी चमत्कार का दावा नहीं किया। वे अंधविश्वास नहीं फैला रहे बल्कि अंधविश्वास को तोड़ रहे हैं। न ही किसी को टोना-टोटका बताते हैं।
First Published: Friday, April 13, 2012, 21:44