कर्जमाफी योजना की पड़ताल करेगी पीएसी

कर्जमाफी योजना की पड़ताल करेगी पीएसी

नई दिल्ली : भाजपा सांसद मुरली मनोहर जोशी की अध्यक्षता वाली संसद की लोक लेखा समिति (पीएसी) ने संप्रग सरकार की किसान कर्ज माफी योजना पर कैग की विवादास्पद रिपोर्ट की पड़ताल करने का फैसला करके एक और राजनीतिक कलह की संभावना पैदा कर दी है।

मौजूदा पीएसी का कार्यकाल यूं तो 30 अप्रैल को समाप्त हो रहा है लेकिन समिति ने कल आम-सहमति से फैसला किया कि रिपोर्ट को पड़ताल के लिए लिया जाएगा। प्रक्रिया के अनुसार नयी पीएसी का गठन अगले महीने होगा और वह निवर्तमान समिति के लंबित एजेंडा पर पड़ताल को आगे बढ़ाएगी। पीएसी का अध्यक्ष विपक्षी दल का कोई सदस्य होता है।

पीएसी ने इसके अलावा एकीकृत बाल विकास योजना :आईसीडीएस: और सेना की पिनाका मल्टीबैरल रॉकेट प्रक्षेपण प्रणाली पर भी रिपोर्ट का अध्ययन करने का निर्णय लिया है। इस साल मार्च में संसद में पेश की गयी कैग रिपोर्ट में किसान कर्ज माफी योजना में अनेक अनियमितताओं की ओर इशारा किया गया है। इसमें कहा गया है कि 52,000 करोड़ रुपये की इस योजना में अनेक ऐसे किसानों को फायदा पहुंचाया गया जो उसके हकदार नहीं थे, वहीं बड़ी संख्या में हकदार छोटे और वंचित किसानों को नजरंदाज किया गया। भाजपा ने कथित किसान कर्ज माफी घोटाले में सीबीआई जांच की मांग की थी। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, April 10, 2013, 21:55

comments powered by Disqus