कर्नाटक का कावेरी जल वार्ता से बहिर्गमन

कर्नाटक का कावेरी जल वार्ता से बहिर्गमन

कर्नाटक का कावेरी जल वार्ता से बहिर्गमननई दिल्ली/बेंगलुरू: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के प्रतिदिन कावेरी का 9000 क्यूसेक पानी 15 अक्टूबर तक तमिलनाडु के लिए छोड़ने की सलाह पर कर्नाटक ने बैठक का बहिष्कार कर दिया। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में कावेरी जल प्राधिकरण की बैठक का बर्हिगमन करने के बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार ने कहा कि हमने प्रधानमंत्री से कहा कि राज्य जल छोड़ने की स्थिति में नहीं है और हम विरोध स्वरूप बैठक से बाहर चले आए।

शेट्टार के अलावा बैठक में तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता, पुड्डुचेरी के मुख्यमंत्री एन. रंगासामी एवं केरल के जल संसाधन मंत्री पीजे जोसेफ ने भाग लिया।

शेट्टार ने बुधवार को कहा कि बेंगलुरु में 20 तारीख को होने वाली सर्वदलीय बैठक में आगे का निर्णय लिया जाएगा। (एजेंसी)

First Published: Thursday, September 20, 2012, 09:48

comments powered by Disqus