कर्नाटक छोड़ने की तैयारी में पूर्वोत्तर छात्र, पीएम गंभीर

कर्नाटक छोड़ने की तैयारी में पूर्वोत्तर छात्र, पीएम गंभीर

कर्नाटक छोड़ने की तैयारी में पूर्वोत्तर छात्र, पीएम गंभीरबैंगलुरू: कर्नाटक में पूर्वोत्तर राज्यों के लोगों पर हमले की अफवाहों के बीच इस क्षेत्र के छात्र व अन्य लोग अपने गृहनगरों को लौटने की तैयारी में हैं, हालांकि मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार ने उन्हें पूरी सुरक्षा का भरोसा दिलाया है।

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने देर रात शेट्टार से बात की तथा उनसे पूर्वोत्तर के लोगों की पूरी सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा।

बेंगलूर रेलवे स्टेशन पर पूर्वोत्तर के लोगों की भारी भीड़ देखी गई। लोग यहां से जाने वाली रेलगाड़ियों का इंतजार करते देखे गए।यहां इस तरह की अफवाहें हैं कि शहर में पूर्वोत्तर के लोगों पर हमला हो सकता है।

शेट्टार ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को बताया कि राज्य में कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है और यहां पूर्वोत्तर के लोगों को कोई खतरा नहीं है।

कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री आर अशोक और कुछ वरिष्ठ पुलिस अधिकारी आज बेंगलूर रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर पूर्वोत्तर के लोगों से बात की। अशोक ने उन लोगों से कहा, ‘आपको कोई नहीं छुएगा। सरकार आपकी सुरक्षा करेगी। आपको डरने या चिंतित होने की जरूरत नहीं है।’ पुलिस महानिदेशक एल पचाउ ने कहा, ‘किसी ने अफवाह फैलाई है। जांच का आदेश दिया गया है।’(एजेंसी)

First Published: Thursday, August 16, 2012, 08:30

comments powered by Disqus