Last Updated: Wednesday, May 8, 2013, 13:48

नई दिल्ली : कर्नाटक विधानसभा चुनाव में मिली सफलता से उत्साहित कांग्रेस के मंत्रियों ने कहा कि भाजपा के लिए यह ‘इनिंग डिफीट’ है और चुनाव परिणाम ने उसके स्टार प्रचारक नेरन्द्र मोदी की पोल खोल दी है।
संसदीय कार्य मंत्री कमलनाथ ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘कर्नाटक में मैच समाप्त हो गया है और भाजपा की इनिंग डिफीट हुई है। वह अब अपनी पराजय के लिए बैट, बाल और पिच को दोष देगी।
उन्होंने कहा कि भाजपा का रूख पूरी तरह से उजागर हो गया है और पांच राज्यों में होने वाले आगामी चुनावों और अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों में यही रूझान रहेगा।
कमलनाथ ने कहा कि पिछले पांच महीने में भाजपा हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और कर्नाटक में सत्ता से बेदखल हुई है।
विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस को मिली जीत के लिए पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी को श्रेय दिया।
यह पूछे जाने पर चुनाव परिणाम गुजरात के मुख्यमंत्री को क्या संदेश देता है खुर्शीद ने कहा, ‘संदेश है ‘मोदी नहीं’।’ प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री वी नारायणसामी ने कहा, ‘भाजपा कर्नाटक में नरेन्द्र मोदी को लायी लेकिन नेरन्द्र मोदी डूब गये और भाजपा वहां समाप्त हो गयी।
उन्होंने कहा, ‘भाजपा द्वारा देशभर में हमारे खिलाफ चलाये जा रहे दुष्प्रचार अभियान के बावजूद हमारी जीत हुई और मैं कर्नाटक की जनता को धन्यवाद देता हूं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 8, 2013, 13:48