कर्नाटक में उचित समय पर होगी कार्रवाई: भाजपा

कर्नाटक में उचित समय पर होगी कार्रवाई: भाजपा

नई दिल्ली : कर्नाटक में पिछले कुछ समय से उबाल खा रहे राजनीतिक संकट के बीच भाजपा ने सोमवार को बागियों को संकेत दिया कि केंद्रीय नेतृत्व उनकी मांगों को सुनेगा और उचित समय पर ‘उचित कार्रवाई’ की जाएगी।

भाजपा के कर्नाटक मामलों के प्रभारी धर्मेन्द्र प्रधान ने यहां संवाददाताओं से कहा कि मंत्रियों ने बिना शर्त अपने इस्तीफे वापस ले लिए हैं और काम पर लौट आए हैं । हम कर्नाटक में राजनीतिक समाधान की ओर बढ़ रहे हैं। बागियों की मांगों के खिलाफ नहीं होने के केंद्रीय नेतृत्व के स्पष्ट संकेत में उन्होंने कहा कि उचित समय पर उचित कार्रवाई की जाएगी। यह सभी पक्षों को बता दिया गया है। उन्होंने कहा कि पार्टी आलाकमान कर्नाटक के सभी घटनाक्रम से वाकिफ है और नेतृत्व से बातचीत के बाद मंत्रियों ने अपने इस्तीफे वापस ले लिए हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के वफादार नौ मंत्रियों ने केंद्रीय नेतृत्व के आश्वासन के बाद अपने इस्तीफे वापस लेने का फैसला किया। केंद्रीय नेतृत्व ने उन्हें आश्वासन दिया था कि वह अगले दो तीन दिन में नेतृत्व परिवर्तन की उनकी मांग पर फैसला करेगा। बेंगलूर से मिली एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री डीवी सदानंद गौड़ा राष्ट्रपति चुनाव की रणनीति पर चर्चा के लिए भाजपा और राजग शासन वाले राज्यों के मुख्यमंत्रियों की राजग के कार्यकारी अध्यक्ष लालकृष्ण आडवाणी के साथ होने वाली बैठक में भाग लेने के लिए आज दिल्ली पहुंच रहे हैं । वह शाम में भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी के बेटे के विवाह के प्रीतिभोज में शामिल होंगे। सूत्रों ने बताया कि गौड़ा , गडकरी, कर्नाटक के प्रभारी प्रधान तथा अन्य वरिष्ठ नेताओं की एक बैठक होगी। (एजेंसी)

First Published: Monday, July 2, 2012, 14:06

comments powered by Disqus