Last Updated: Wednesday, May 8, 2013, 14:45

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री मनमोहन सिह ने बुधवार को कहा कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत से साफ है कि जनता ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की विचारधारा को नकार दिया है।
प्रधानमंत्री ने यहां संवाददाताओं से कहा, "यह स्पष्ट रूप से कर्नाटक में सत्तारूढ़ भाजपा की विचारधारा के खिलाफ आया नतीजा है। देश के लोग जानते हैं कि कौन क्या है? लोगों ने भाजपा की विचारधारा को खारिज कर दिया है, जैसा कि कर्नाटक के चुनाव परिणाम से जाहिर होता है।"
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के प्रयासों की सराहना करते हुए मनमोहन ने कहा, "राहुल ने चुनाव प्रचार अभियान में अग्रणी भूमिका निभाई और कड़ी मेहनत की। मैं कर्नाटक के कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं।" (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 8, 2013, 14:45