कर्नाटक में टीम राजनाथ की परीक्षा : कांग्रेस

कर्नाटक में टीम राजनाथ की परीक्षा : कांग्रेस

नई दिल्ली : कांग्रेस पार्टी ने रविवार को कहा कि कर्नाटक में मई होने वाले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नई टीम की परीक्षा होगी। कांग्रेस प्रवक्ता राशिद अल्वी ने कहा, `यह भाजपा का आंतरिक मामला है और मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा। आम चुनाव अभी दूर है। इससे पहले कर्नाटक में विधानसभा चुनाव है जिसमें भाजपा की नई टीम की परीक्षा होगी।`

कर्नाटक में विधानसभा चुनाव पांच मई को है। उल्लेखनीय है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने नई टीम की घोषणा की है जो अगले आम चुनाव में पार्टी की अगुवाई करेगी। साथ ही गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को पार्टी के संसदीय बोर्ड में फिर से शामिल कर लिया गया है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, March 31, 2013, 21:05

comments powered by Disqus