Last Updated: Thursday, August 16, 2012, 13:22

नई दिल्ली: कर्नाटक से पूर्वोत्तर के लोगों के पलायन करने की पृष्ठभूमि में गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने आज इस मामले में अफवाह फैलाने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी।
शिंदे ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘ अगर अफवाह फैलायी गई तब इस तरह की गतिविधियों में संलिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।’
गृह मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री और उन्होंने स्वयं इस मामले में कर्नाटक के मुख्यमंत्री से बात की है और आग्रह किया कि वह लोगों से अफवाह फैलाने वालों के बारे में सूचना साझा करने का आग्रह करें।
राज्य में स्थिति से शांतिपूर्ण होने का उल्लेख करते हुए शिंदे ने कहा कि ऐसे लोग जो कर्नाटक छोड़कर जाना चाहते हैं, उनके वास्ते असम जाने के लिए अतिरिक्त ट्रेनों को सेवा में लगाया गया है।
उन्होंने कहा कि 300 लोगों ने कल रात प्रस्थान किया और आज असम के लिए दो अतिरिक्त ट्रेनें सेवा में लगायी गई हैं पूर्वोत्तर राज्यों के लोगों को निशाना बनाये जाने की अफवाह फैलने के बाद कल घबड़ाहट में उस क्षेत्र के 5,000 लोगों ने बेंगलूर छोड़ दिया। कर्नाटक के मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार ने स्थिति से निपटने के लिए उच्च स्तरीय बैठक बुलाया है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, August 16, 2012, 11:13