कल कोच्चि का तट छोड़ेगा इतालवी जहाज - Zee News हिंदी

कल कोच्चि का तट छोड़ेगा इतालवी जहाज


कोच्चि : इटली का मालवाहक जहाज एमवी एनरिका लेक्सी शनिवार को कोच्चि तट से रवाना होगा। लेकिन हिरासत में लिए गए इसके दो सुरक्षाकर्मी अभी रिहा नहीं होंगे। जहाज के मालिक एवं उनके वकील ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में इसकी रवानगी की घोषणा की। जहाज की रवानगी सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर हो रही है।

 

सर्वोच्च न्यायालय ने इटली सरकार के इस आश्वासन को स्वीकार करते हुए जहाज को कोच्चि के तट से ले जाने की अनुमति दी है कि भारत में जब भी कोई अदालत, कानूनी प्राधिकरण या जांचकर्ता जहाज के मरीन को पूछताछ के लिए बुलाएंगे, सरकार उनके समक्ष मरीन की पेशी सुनिश्चित करेगी।

 

जहाज के सुरक्षाकर्मियों ने 15 फरवरी को केरल में अलापुझा तट के नजदीक अरब सागर में भारतीय मछुआरों की नौका को समुद्री लुटेरे समझकर उन पर गोली चला दी थी, जिसमें दो मछुआरों की मौत हो गई थी। इसके बाद से ही जहाज को बंधक बना लिया गया था और यह कोच्चि के तट पर खड़ा था। इस सिलसिले में जहाज के दो सुरक्षा कर्मियों को हिरासत में लिया गया है।

(एजेंसी)

First Published: Friday, May 4, 2012, 23:06

comments powered by Disqus