Last Updated: Monday, November 7, 2011, 16:09
नई दिल्ली : तृणमूल कांग्रेस के सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी के बिना प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात करेगा। संप्रग के इस गठबंधन सहयोगी ने ईंधन की कीमतों में हालिया इजाफे के बाद समर्थन वापस लेने की चेतावनी दी है। इस प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई पार्टी के वरिष्ठ नेता पार्थ चटर्जी करेंगे।
पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया, पार्टी प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस प्रतिनिधिमंडल का भाग नहीं होंगी क्योंकि वह दिल्ली नहीं आ रही हैं। उन्होंने बताया कि यह प्रतिनिधिमंडल पेट्रोल की कीमतों में हालिया इजाफे पर प्रधानमंत्री को पार्टी के मतों से अवगत कराएगा। तृणमूल कांग्रेस केंद्र में कांग्रेस नीत संप्रग सरकार की सबसे बड़ी गठबंधन सहयोगी है।
उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री से मिलने के बाद प्रतिनिधिमंडल नौ नवंबर को कोलकाता लौट जाएगा और ममता को इस बारे में जानकारी देगा। तृणमूल कांग्रेस संसदीय दल ने समर्थन वापसी के बारे में फैसले के लिए ममता को अधिकृत किया है।
(एजेंसी)
First Published: Monday, November 7, 2011, 21:39