कलाम आज करेंगे अपनी उम्मीदवारी पर फैसला !

कलाम आज करेंगे अपनी उम्मीदवारी पर फैसला !

कलाम आज करेंगे अपनी उम्मीदवारी पर फैसला ! ज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली: पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम आज अपनी उम्मीदवारी का ऐलान कर सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक बीजेपी भी कलाम के समर्थन में आ सकती है। माना जा रहा है कि कलाम इस सिलसिले में आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के अलावा उन्हें बीजेपी भी अपना समर्थन दे सकती है। राष्ट्रपति पद के लिए एपीजे अब्दुल कलाम का नाम लेकर आरएसएस के मोहन भागवत ने सबको चौंका दिया था।

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने रविववार को राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवारी के लिए एपीजे अब्दुल कलाम के नाम का समर्थन किया और कहा कि वह एक गैर राजनीतिक व्यक्ति हैं। उन्होंने कहा कि यदि वह चुने जाते हैं तो यह बहुत अच्छा होगा।

भागवत ने यहां संवाददाताओं से कहा कि यदि कलाम राष्ट्रपति चुने जाते हैं तो यह अच्छा होगा। आम आदमी सोचता है कि वह बहुत अच्छे व्यक्ति हैं। जहां अन्य लोगों की राजनीतिक पृष्ठभूमि है। वहीं वह राजनीतिक नहीं हैं। हम केवल अपनी राय दे सकते हैं।

First Published: Monday, June 18, 2012, 11:34

comments powered by Disqus