कलाम का भाजपा ने किया समर्थन - Zee News हिंदी

कलाम का भाजपा ने किया समर्थन



ज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो/एजेंसी

 

नई दिल्ली : राष्ट्रपति चुनावों की दौड़ को नई दिशा देते हुए भाजपा ने सोमवार को इस शीर्ष पद के लिए कांग्रेस की ओर से वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी, उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी या किसी अन्य उम्मीदवार के समर्थन की संभावना से साफ इनकार करते हुए कहा कि गैर कांग्रेस पार्टियों द्वारा चुने गए उम्मीदवार के समर्थन के मसले पर उसके विकल्प खुले हैं। भाजपा ने कहा कि यदि मुलायम सिंह यादव इस पद के लिए पूर्व राष्‍ट्रपति डा. एपीजे अब्‍दुल कलाम के नाम को सामने लाती है और उनका समर्थन करती है तो हम समाजवादी पार्टी का समर्थन करेंगे। एक तरह भाजपा ने अब यह स्‍पष्‍ट कर दिया राष्‍ट्रपति पद के लिए कलाम के नाम पर उसे कोई आपत्ति नहीं है।

 

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज ने कहा कि हम प्रणब मुखर्जी सहित कांग्रेस के किसी उम्मीदवार को राष्ट्रपति पद के लिए नहीं स्वीकारेंगे। राष्ट्रपति पद के चुनावों के लिए प्रणब और अंसारी के नाम संभावित उम्मीदवारों के रूप में चल रहे हैं। अंसारी के बारे में सुषमा ने कहा कि उनका राष्ट्रपति बनने का कद नहीं है, इसलिए भाजपा उनका समर्थन नहीं करेगी।

 

उन्होंने स्पष्ट कहा कि कांग्रेस के साथ ऐसी कोई सहमति नहीं की जाएगी, जिसके तहत राजग राष्ट्रपति पद के लिए संप्रग के किसी उम्मीदवार का समर्थन करे और बदले में उपराष्ट्रपति पद के लिए उसे संप्रग का समर्थन मिले। सुषमा ने कहा कि हम 2014 के चुनावों की ओर देख रहे हैं और ऐसा नहीं लगने देना चाहते हैं कि हमारी कांग्रेस के साथ कोई साठगांठ है। यह पूछने पर कि क्या एपीजे अब्दुल कलाम जैसे गैर कांग्रेस उम्मीदवार को भाजपा समर्थन करेगी, सुषमा ने कहा कि इसे लेकर विकल्प खुले हैं।

 

उन्होंने कहा कि हमारी गैर कांग्रेस दलों के साथ सहमति बन सकती है। हम उनके राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का समर्थन करेंगे और बदले में वे उप राष्ट्रपति पद के लिए हमारे उम्मीदवार का समर्थन करेंगे। सुषमा ने कहा कि हम जीतने के लिए चुनाव लड़ेंगे। हम इसका गणित बनाएंगे। सुषमा ने हालांकि यह नहीं बताया कि मुकाबला होने पर भाजपा के नेतृत्व वाला राजग राष्ट्रपति और उप राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार किसे बनाएगा। राजग सूत्रों ने पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के नाम का संकेत किया। खबर है कि बादल इस प्रस्ताव से सहमत हैं। अपनी पसंद का राष्ट्रपति बनवाने के लिए राजग के पास अपेक्षित सदस्य संख्या नहीं है, लेकिन वह उप राष्ट्रपति पद के चुनाव जीतने की संभावनाएं तलाश रहा है।

 

राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष अरूण जेटली ने हाल ही में तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता से चेन्नई में मुलाकात कर राष्ट्रपति चुनावों पर चर्चा की है। जयललिता द्वारा राजग का समर्थन किये जाने की संभावना है। जयललिता का मुख्य राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी द्रमुक संप्रग के साथ है। द्रमुक प्रमुख एम. करूणानिधि ने इस सिलसिले में रक्षा मंत्री एके एंटनी से कल बातचीत की है। मीडिया खबरों के मुताबिक एंटनी ने मुखर्जी और अंसारी के नामों का प्रस्ताव किया है। राजग और गैर कांग्रेस दलों (तृणमूल जैसे संप्रग के घटक सहित) को पता है कि कांग्रेस के पास राष्ट्रपति पद के लिए अपना उम्मीदवार जितवाने का संख्या बल नहीं है। बताया जाता है कि ये पार्टियां कलाम जैसे गैर राजनीतिक उम्मीदवार का नाम आगे बढाने की दिशा में काम कर रही हैं क्योंकि इस पर आम सहमति बन जाएगी।

 

अंसारी तृणमूल को स्वीकार नहीं हो सकते क्योंकि उन्हें वाम दलों की पसंद पर उप राष्ट्रपति पद के लिए चुना गया था। राजग को उम्मीद है कि कम से कम उप राष्ट्रपति पद के लिए बादल स्वीकार्य उम्मीदवार होंगे। उनकी कुछ गैर राजग दलों से भी अच्छे रिश्ते हैं। कांग्रेस हालांकि राज्यसभा में सभापति पद पर राजग के उम्मीदवार के पहुंचने की स्थिति से परेशान है क्योंकि उच्च सदन में सरकार अल्पमत में है।

First Published: Tuesday, May 1, 2012, 11:32

comments powered by Disqus