Last Updated: Sunday, November 13, 2011, 09:02
नई दिल्ली : अमेरिका ने न्यूयॉर्क के जेएफके हवाईअड्डे पर अमेरिकी सुरक्षा अधिकारियों द्वारा एपीजे अब्दुल कलाम की दो बार तलाशी लिए जाने और विस्फोटकों की तलाशी के तहत उनकी जैकेट और जूते उतरवाने की घटना को लेकर पूर्व राष्ट्रपति से माफी मांगी है। इस घटना ने बेहद भारत को बेहद नाराज कर दिया है।
अमेरिकी दूतावास ने यहां एक वक्तव्य में कहा, हम न्यूयॉर्क के जेएफके हवाई अड्डे पर 29 सितंबर को सुरक्षा जांच की घटना से उन्हें (कलाम को) हुई असुविधा के लिए गहरा खेद प्रकट करते हैं। दूतावास ने वक्तव्य में कहा है कि कलाम के लिए उसके मन में गहरा सम्मान है। कलाम (80) को 29 सितंबर को एयर इंडिया के विमान से रवाना होने से पहले न्यूयॉर्क में रोककर उनकी तलाशी ली गयी थी।
सूत्रों के मुताबिक, कलाम के विमान में सीट पर बैठने के बावजूद अमेरिकी सुरक्षा अधिकारियों ने विमान के चालक दल के सदस्यों को दरवाजा खोलने को बाध्य किया और विस्फोटकों की जांच के लिए पूर्व राष्ट्रपति के जूते और जैकेट ले गए। वे कलाम के विमान में सवार होने से पहले ऐसा नहीं कर पाए थे। बाद में कलाम को ये सामान लौटा दिए गए थे।
पूर्व राष्ट्रपति की तलाशी लिए जाने से नाराज भारत ने रविवार को धमकी दी कि अगर इस तरह के अस्वीकार्य दस्तूरों को बंद नहीं किया गया तो जवाब में अमेरिकी गणमान्य लोगों के खिलाफ भी इसी तरह की कार्रवाई की जाएगी।
घटना को गंभीरता से लेते हुए विदेश मंत्री एस एम कृष्णा ने इस बारे में अमेरिका में भारत की राजदूत निरुपमा राव से बातचीत की और उन्हें निर्देश दिया कि मामले को वॉशिंगटन में सर्वोच्च स्तर पर लिखित में उठाएं।
(एजेंसी)
First Published: Monday, November 14, 2011, 14:08