Last Updated: Friday, June 15, 2012, 12:14

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली: यूपीए की सहयोगी पार्टी तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने एक बार फिर कहा है कि राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी के नाम पर उनके और मुलायम सिंह के विचार एक ही हैं और कलाम ही इसके लिए सबसे अच्छे उम्मीदवार हैं। ममता ने साफ किया है कि कलाम के नाम पर मेरे और मुलायम में कोई मतभेद नहीं है। दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी ने कहा है कि कलाम ममता बनर्जी की पसंद है। ममता ने सभी राजनीतिक दलों से कलाम का समर्थन करने को कहा है और यह भी घोषणा कर दी कि कलाम सपा और तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार है।
बनर्जी ने कहा कि राष्ट्रपति का पद बहुत महत्वपूर्ण है। इस पर कोई वाद-विवाद नहीं होना चाहिए। हम सभी को ए.पी.जे. अब्दुल कलाम का समर्थन करना चाहिए।
ममता बनर्जी अब पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर अड़ी हुई हैं। कांग्रेस भी प्रणब को छोड़कर किसी और को राष्ट्रपति देखने को तैयार नहीं है।
सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस पार्टी मुलायम सिंह से संपर्क में है और उनसे प्रणब की उम्मीदवारी के समर्थन की कोशिश की जा रही है। वहीं, पटना पहुंचे एपीजे अब्दुल कलाम ने कहा कि वह सही समय पर सही फैसला लेंगे।
यूपीए और एनडीए की आज बैठक है और माना जा रहा है कि राष्ट्रपति पद की उम्मीदवरी पर लंबे समय से चला आ रहा सस्पेंस खत्म हो सकता है।
First Published: Friday, June 15, 2012, 12:14