Last Updated: Tuesday, April 24, 2012, 11:41
नई दिल्ली : समाजवादी पार्टी की ओर से एपीजे अब्दुल कलाम को देश का अगला राष्ट्रपति बनाये जाने का समर्थन करने संबंधी खबरों पर विराम लगाते हुए सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह ने मंगलवार को कहा कि पार्टी ने इस बारे में अभी कोई फैसला नहीं किया है। मुलायम ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा कि अभी इस विषय में कुछ नहीं कह सकता। इस विषय पर पार्टी फैसला करेगी। अभी कोई फैसला नहीं हुआ है।
राष्ट्रपति के चुनाव के लिए अभी काफी समय है, तब जल्दबाजी क्यों करना। यह पूछे जाने पर कि उनकी पार्टी के नेता शाहिद सिद्दिकी ने एपीजे अब्दुल कलाम को अगला राष्ट्रपति बनाये जाने का समर्थन किया है, मुलायम ने कहा, ‘यह उनकी व्यक्गित राय हो सकती है, पार्टी की राय नहीं।’ गौरतलब है कि राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल का उत्तराधिकारी तलाशने के लिए जून में चुनाव होने जा रहा है। इस पद के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 24 मई है।
उधर, भाजपा के पूर्व अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा, हम किसी व्यक्ति विशेष पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते हैं। लेकिन हमारा मानना है कि सभी राजनीतिक दलों को सर्व सम्मति से राष्ट्रपति चुनना चाहिए। बसपा प्रमुख मायावती का कहना है कि राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के तौर पर कुछ प्रमुख नाम सामने आने के बाद ही पार्टी इस बारे में किसी को समर्थन देने के बारे में कोई फैसला करेगी। गौरतलब है कि राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल का उत्तराधिकारी तलाशने के लिए जून में चुनाव होने जा रहा है। इस पद के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 24 मई है।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 24, 2012, 21:11